गढ़वा : बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव में जमीनी विवाद में एक ही घर के रजवार दलित परिवार के गर्भवती महिला , नाबालिक बच्ची एवं महिलाओं सहित नौ लोगों को लाठी डेल्टा से जमकर पिटाई की गई। तथा रह रहे झोपड़ी में आग लगाकर जला दी गई तथा ट्रैक्टर से उक्त जमीन को जुताई भी कर दी गई।जिसे बरडीहा थाना में पिड़िता सभय रजवार की पत्नी शांति देवी 23 वर्ष के द्वारा लिखित आवेदन देकर 8 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है.
जिनपर प्राथमिक दर्ज कराई गई है उसमें: आदर गांव निवासी आशिक अंसारी 45 वर्ष,गुड्डू अंसारी 40 वर्ष, ईशा अंसारी 50 वर्ष ,अली अंसारी 50 वर्ष, मुर्तुजा अंसारी 50 वर्ष ,इशा अंसारी 50 वर्ष , एवं मारूका अंसारी 35 वर्ष का नाम शामिल है।जिसमें पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि उक्त जमीन पर 50 वर्षों से अधिक समय से पूर्वजों के समय से जंगल को सफाई कर उसपर खेति करते आ रहे हैं तथा जोत -कोड़ करते आ रहे हैं ।
उसमें झोपड़ी लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं,जिसमें 6 जून दिन गुरुवार वार को दिन के लगभग 11:00 बजे उक्त सभी लोगों के द्वारा अचानक हमला बोलते हुए रजवार जाति सूचक गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से लैस होकर आये एवं पिटाई करने लगे, जिसमें परिवार के शांति देवी 23 वर्ष, गर्भवती 22 वर्षीय रीता देवी , सभय रजवार 22 वषॅ, शंभू रजवार 50 वर्ष के अलावे अभय रजवार लगभग 25 वर्ष ,दुलारी देवी लगभग 50 वर्ष ,देवंती देवी लगभग 23 वर्ष ,मनु रजवार लगभग 25 वर्ष, सहित घर के 9 सदस्यों को पिटाई किया गया। जिसे रेफरल अस्पताल में ईलाज किया गया ।जहां पर ईलाज कर रहे हैं चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार ने बताया कि चार लोगों को रेफर किया गया है जिसमें एक महिला रीता देवी जो आठ माह का गर्भवती है, एवं शांति देवी,सभय रजवार एवं शंभू रजवार को गंभीर स्थिति के कारण सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है।इधर इस संबंध में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि चार लोगों को इंजूरी काट कर दिया गया है, ईलाज कराने के बाद प मारपीट करने वाले सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।