जमशेदपुर : कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 स्थित केएफ टू कॉलोनी परिसर में शनिवार सार्वजनिन काली पूजा कमिटी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, कदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, आजसू नेता सह समाजसेवी मुन्ना सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह और समाजसेवी सूरज बदानी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया गया।
जिसके बाद मां काली की पूजा अर्चना कर सभी ने आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान कमिटी द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल पूर्व मेदिनीपुर के काली बाबू द्वारा अपने कर्मचारियों के सहयोग से किया गया है। साथ ही आकर्षक विद्युत साज की व्यवस्था भी इन्हीं के द्वारा की गई है और जो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। चार दिनों तक चलने वाले काली पूजा में श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क भोग का वितरण किया जाएगा। साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
कमिटी के काली पूजा में कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग रहता है। साथ ही पूरे कदमा क्षेत्र में सबसे बड़े स्तर पर काली पूजा का आयोजन यहीं पर होता है। बताते चले कि वर्ष 1988 से लगातार कदमा केएफ टू कॉलोनी परिसर में काली पूजा का आयोजन होता आ रहा है और इस वर्ष 35 वें काली पूजा का आयोजन हो रहा है।
मौके पर संरक्षक बबलू गोराई, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, सेकेट्री अंशुमन घोष उर्फ बप्पा, हरिओम प्रसाद के अलावा सदस्य सुधिर ठाकुर, चिनमय मुखर्जी, पार्थों घोष, संजय गोराई, कुणाल दास उर्फ लालू, मुकेश सिंह, सतीश गुप्ता, हरि दास, दीपक ठाकुर, बिजय उर्फ धोनू, राजू दास, अनित अनुपम राय उर्फ श्यामा, सौरभ स्वाईं, विश्वजीत पटनायक, जिनेन्द्र सिंह, मल्लिकार्जुन, चंदन सिंह, बी. कोमल राव, शांतनु पाल, सोम सेन, बबलू सिन्हा, रवि प्रसाद, नागराज, संजीव लाल, विजय उर्फ मोनू, रवि दास, समेत अन्य मौजूद थे।