उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बस्ती में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यहां एक महिला पीसीएस अधिकारी नायब तहसीलदार से राजस्व अधिकारी ने सरकारी आवास में आधी रात घुसकर मारपीट और रेप करने की कोशिश की।
नाकाम रहने पर उसने महिला अफसर को जमीन पर गिराकर पीटा। आरोप है कि विरोध करने पर उनके कपड़े फाड़ दिए। महिला अधिकारी ने बस्ती कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल आरोपी नायब तहसीलदार फरार बताया जा रहा है।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा आरोपी
बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम 12 नवंबर की रात का है। महिला मजिस्ट्रेट अपने घर पर अकेली थी, रात 1 बजे आरोपी नायब तहसीलदार लेडी मजिस्ट्रेट के घर पर जा धमका। आरोपी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन देर रात होने की वजह से लेडी नायब तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद आरोपी घर के पीछे पहुंच गया। उसने घर के पीछे का दरवाजा पैर से मार कर तोड़ दिया।
SOURCE NEWS24