ख़लारी: कांके विधायक समरीलाल मंगलवार को ख़लारी दौरा पर रहे। विधायक समरीलाल के ख़लारी पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। उंसके बाद विधायक ने ख़लारी में डीएमएफटी मद से बनने वाले एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इससे पूर्व विधायक सहित सभी लोगों ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट हटाकर शिलान्यास किया गया। विधायक ने ख़लारी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय के द्वारा विधायक को कई समस्याओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर विधायक समरीलाल ने कहा कि ख़लारी क्षेत्र में सांसद संजय सेठ तथा उनके प्रयास से डीएमएफटी मद से काफी विकास कार्य हो रहा है। आने वाले दिनों में और विकास कार्य होगा। उन्होंने कहा कि ख़लारी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़े और सरकारी पीएचसी अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो यह प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, प्रीतम साहू, शैलेंद्र शर्मा, मुखिया पुतुल देवी, पुष्पा ख़लखो, अरविंद सिंह, अनिल गंझू, रामसूरत यादव, दिलीप पासवान, रामजीत गंझू, रवि सिंह, मुखिया पारसनाथ उरांव, शिवरत मुंडा, सुनीता देवी, शीला देवी, ललिता देवी, तेजी किस्पोट्टा, किरण देवी, सरोजिनी देवी, सिन्नी समाड, चतुर्गुण भुइयां, नागदेव सिंह, दिलीप पासवान, रतन लाल, दिलीप गंझू, संजीत तुरी, कुलदीप लोहरा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।