ख़लारी: बेंती पंचायत के कुटकी पुरनाडीह में 24 नवंबर को वीर शहीद सिनगी दई प्रतिमा अनावरण सह जतरा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पुरनाडीह गांव में आदिवासी युवा विकास समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता सुनील उरांव तथा संचलन रवि उरांव ने किया। बैठक में 24 नवंबर को पुरनाडीह गांव में आयोजित वीर शहीद सिनगी दई प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सह जतरा मेला को सफल बनाने निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। समिति के लोगो ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोगता तथा अति विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, विशिष्ट अतिथि टंडवा मध्य जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव, प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी, बीडीओ देवलाल उरांव, बेंती मुखिया सरिता देवी, बिरसा ऐलिस चेरवा, ख़लारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, सरंक्षक जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, संयोजक विनय ख़लखो सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, सुनील उरांव, सागर उरांव, पुनीत उरांव, विशुन उरांव, रामविलास भोगता, विनय उरांव, विजय उरांव, रवि उरांव, बालेश्वर उरांव, जयपाल, रशल उरांव, गोपाल महतो, बुधा उरांव, जयनारायण, नागेश्वर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...