गिरिडीह:- मस्जिद -ए-तैबा बिशनपुर के इमाम मौलाना मकबूल का़दरी उमरा करने के लिए मक्का-मदीना के सफर पर आज सुबह रवाना हुए। उन्हें सफर के लिए विदा करते समय उलेमा और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी।
क़ादरी ने रवानगी से पहले बातचीत के क्रम में कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि उमरा के लिए मक्का और मदीना जा रहा हूं। मैं इसके लिए अपने अंजुमन के सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। वहां पहुंच कर सबके लिए दुआ-ए-खैर करुंगा।