UP : प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है. इस क्रम में कई अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी.
यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. विजय किरन आनंद को प्रयागराज में होने वाले माघ मेला अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है. कंचन वर्मा को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन की नई जिम्मेदारी मिली है. सुखलाल भारती को माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अनिल कुमार प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति बने. जबकि डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा को सतर्कता आयोग के अपर खाद्य आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.