जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खांडामौदा पंचायत के एनएच 49 में 9.75 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके तहत शिलापट्ट भी लगाया गया। मगर शिलापट्ट में जिला परिषद सदस्य फूलमनी मुर्मू का नाम अंकित नहीं करने और आमंत्रित न करने पर उन्होंने सोमवार असंतोष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि विकास योजनाओं में क्षेत्र के जिला परिषद का नाम अंकित नहीं करना तथा आमंत्रित न करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। जिसका विरोध किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनके निर्वाचन क्षेत्र के अधीनस्थ आता है और वे भी एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। आगे उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनका नाम हटाया गया है। जिसका वह विरोध करती हैं। जबकि उन्होंने मामले से उपायुक्त के साथ साथ उच्च पदाधिकारी को अवगत कराने की बात भी कही।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...