गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराटांड़ के पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उत्कृष्ट तैयारियों के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, अंचलाधिकारी राजेश डुंगडुंग, स्थानीय मुखिया बिरेंद्र रविदास एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
बीडीओ निशा कुमारी ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण एवं जन-उपयोगी बताते हुए वहां पर उपस्थित प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आम जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को कैम्प में उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें अधिक से अधिक योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
स्थानीय मुखिया बिरेंद्र रविदास ने कहा कि कार्यक्रम में पंचायत वासियों के द्वारा अबुआ आवास के लिए सर्वाधिक 1012 आवेदन जमा किए गए हैं। अन्य आवेदनों में पेंशन, सावित्रीबाई फुले, केसीसी ऋण, मनरेगा से संबंधित योजनाएं, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग आदि से संबंधित विषयों को लेकर भी सैंकड़ों ग्रामीण शिविर में उपस्थित हुए थे। कहा कि आशा करते हैं कि आज का यह शिविर पंचायत वासियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।