11 लोगो पर बिजली चोरी करने के आरोप में खलारी थाना में मामला दर्ज करने के साथ 1 लाख 47775 हजार रुपये का जुर्माना वसूला
Md Mumtaz
खलारी: खलारी के थाना क्षेत्र में अबैध बिजली कनेक्शन को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें कुल 11 लोगो पर झारखंड राज्य बिजली वितरण नगर निगम ने बिजली चोरी करने के आरोप में लगभग 1 लाख 47 हजार 775 रुपये जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को मांडर विधुत सहायक अभियंता आशीष कुमार मुंडा व एसडीओ राजेश विरवा के निर्देश पर छापामारी किया। इस अभियान के दौरान राय, बमने, डुन्डु, मनातु में अबैध रूप से बिजली कनेक्शन कर जलाने पर वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अबैध कनेक्शन को काटकर बिजली के तार भी जब्त किया साथ ही बिजली चोरी करने के आरोप में खलारी थाना में मामला दर्ज करने के साथ नारायण महतो, ग्राम बमने 12450 रुपये, बालेश्वर महतो ग्राम बमने 7550 रुपये, कामेश्वर महतो ग्राम बमने 7550 रुपये, मंगला मोची ग्राम बमने 7550 रुपये, चैता महतो ग्राम बमने 24950 रुपये, मनोज कुमार ग्राम बमने 7550 रुपये, तेतरा मोची ग्राम बमने 7550 रुपये, महेश महतो ग्राम मनातू राय 7550, बीरबल महतो ग्राम मनातु राय 7550 रुपये, सिकंदर महतो मनातु राय 7550 रुपये, कुलदीप महतो डुन्डु 49950 रुपये पर घरेलू व व्यवसायी में अबैध रूप से बिजली उपयोग करने को जुर्माना भी लगाया गया। इस अभियान में लाइन मेन फ्रांसिस जेबीयर कुजूर, बचरा बिजली कर्मी अर्जुन महतो, उपेंद्र कुमार, जियाउल अंसारी सहित अन्य बिजली कर्मी शामिल थे।