पंचायत सेवक के खिलाफ बीडीओ व प्रमुख को सौंपा ज्ञापन
टंडवा: जिस टंडवा प्रखंड में सात हजार अबुवा आवास बनने है वहां लाभुकों के चयन को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डहू पंचायत के मुखिया सकुनती देवीके नेतृत्व में सोमवार को ब्लाक कार्यालय में घेराव करते हुए पंचायत सचिव के खिलाफ जमकर बरसे। मुखिया समेत ग्रामीणों का आरोप है कि लाभुक चयन में पंचायत सचिव विनय कुमार पूरी तरह अपनी मनमानी कर रहे है। इस मामले में मुखिया के ने बीडीओ देवलाल उरांव व प्रमुख रीना कुमारी को शिकायत पत्र सौंप कर जांच की मांग की है।सौंपे गये आवेदन में मुखिया का कहना है कि पंचायत में सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में कुल 948 लोगों ने अबुआ आवास के लाभ के लिए आवेदन दिया था आरोप है कि इसमें से 386 वैसे लाभुकों की सूची पंचायत सेवक ने बनायी है जिसमें अधिकांश का पक्का मकान है । ग्रामीणों ने जारी अबुआ आवास की सूची को रद्द करते हुए नई सूची बनाने की मांग की है। इसके साथ ही पंचायत सचिव विनय कुमार को से अविलंब डहू पंचायत से हटाने की मांग उठी है। इस मामले में बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।