एक सप्ताह के अंदर पंचायतों में सुचारू रूप से शुरू हो जायेगी पेय जल आपूर्ति—जेई
गोला: रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद पंचायत में स्थित फुलझरिया गांव में लगे जल मिनार से लगभग 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पुरी तरह से ठप हो गई है। बताया जाता है कि भेड़ा नदी में लगे 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर के खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गया है जिससे चार पंचायतों के ग्रामीणों को पानी की घोर किल्लत हो गई है। इस जल मीनार से ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता था जो न तो कुंआ और न ही चापानल की पानी से मिल रहा है। इस जलमीनार से मगनपुर, सोसो कलां, चोकाद तथा बेटूल कलां पंचायत को पानी की सप्लाई दिया जाता है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने से महिलाओं को पानी लेने को लेकर चापानलों व कुओं में भीड़ की लंबी कतारें लग जाती है। इस संबंध में मगनपुर पंचायत के मुखिया नुरुल्लाह अंसारी ने पीएचडी विभाग के जेई शिव कुमार से मुलाकात करते हुए पानी की समस्या के संबंध में बातचीत किया तथा प्रभात मंत्र के पत्रकार ने भी इसकी जानकारी दूरभाष के द्वारा लिया तो इस संदर्भ में उन्होंने एक सप्ताह के अंदर इसे ठीक होने की जानकारी दी।जल्द ही पंचायतों में पेयजल आपूर्ति शुरु कर दी जायेगी।