जमशेदपुर : साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रविवार 21 जनवरी को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। जहां सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क जांच किया जाएगा। अत: आप सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं। जिसमें ब्रह्मानंद की ओर से दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। वहीं जांच में शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्रेस्ट कैंसर, हार्ट के लिए ईसीजी व वजन मापने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिसके बाद तत्काल रिपोर्ट भी मिल जाएगी। इस दौरान नेत्र जांच के लिए पूर्णिमा नेत्रालय की टीम भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा दंत चिकित्सक डॉ एमडी जफर (जमशेदपुर डेंटल हॉस्पिटल), ईएनटी (नाक-कान-गला) रोग विशेषज्ञ डॉ अजय गुप्ता (टाटा मुख्य अस्पताल), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुभोजित बनर्जी पूर्व विभागाध्यक्ष मर्सी अस्पताल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आर कुमार, यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय जौहरी, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता कुमारी, पेन मैनेजमेंट (सभी तरह के दर्द संबंधित विशेषज्ञ) डॉ कुमार नरेन चंद्र (एमजीएम), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीएस बड़ाईक (पूर्व विभागाध्यक्ष, एमजीएम), फिजियोथेरेपिस्ट डॉ गौतम भारती, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ मनीष डुडिया गोल्ड मैडलिस्ट, डायटीशियन अन्नू सिन्हा एमजीएम से मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मोटापा, हार्ट, कैल्शियम की कमी समेत अन्य संबंधित मरीज इनसे अपना डाइट चार्ट बनवा सकते हैं। साथ ही नार्मल डाइट चार्ट क्या होना चाहिए और उम्र 40 के बाद कैसा होना चाहिए, इसपर भी सलाह ले सकते हैं। इस शिविर में दवाएं भी उपलब्ध होगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...