बड़कागांव: कर्णपुरा बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने कोल कंपनियों के विरोध में विशाल मोटरसाइकिल रैली शनिवार को निकाली. मोटर साइकिल रैली गोंदलपुरा धरना स्थल से आजाद नगर, मोतरा, अम्बाजीत, शुकुल खपिया, महुंगाई कला, महुंगाई खुर्द, मरदू सोती, चंदौल, पुंदौल, लकुरा, भगवान बागी, बड़कागांव, गुरुचट्टी, होरम, सांढ़, शिवाडीह, विश्रामपुर, शनिवार बाजार में पहुंचा. इस दौरान जल, जंगल, जमीन हमारा है अडानी भगाओ देश बचाओ , खदान हमें खाता है खेती हमें खिलाती है सहित कई नारें लगाए गए.
इधर, शनिवार बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया.जनसभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल रैली जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण को बचाने और अडानी, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू को भगाने के लिए किया जा रहा है. हमारी जमीन बहुफसली जमीन है और किसी भी हालत में हम अपनी बहुफसली जमीन किसी भी कंपनी को नहीं देंगे. 2003 से कर्णपुरा बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले प्रभावित क्षेत्र की जनता आंदोलन कर रही है और 12 मार्च से सतत् धरना जारी है.फिर भी कंपनी जबरदस्ती जमीन लेने का प्रयास कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि पूरे बड़कागांव के लोग अभी कंपनी विरोध में लड़ाई नहीं लड़ते हैं तो बड़कागांव प्रखंड का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और नामो-निशान मिट जाएगा। इसलिए कंपनी का पुरजोर विरोध करें ताकि बड़कागांव का अस्तित्व बचाया जा सके.
जनसभा के बाद मोटरसाइकिल रैली हरली, बादम, बाबूपारा पर होते हुए फिर गोंदलपुरा पहुंच रैली समाप्त हुआ। रैली में मुख्य रूप से बादम के पूर्व मुखिया दीपक दास, डाड़ीकला के मुखिया इलियास अंसारी, सांढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया भीखन महतो, नयाटांड पंचायत समिति सदस्य प्रभु राम, अधिवक्ता अनिरूद्ध कुमार, गोंदलपुरा पूर्व पंचायत समिति देवनाथ महतो, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला, विनय मेहता, अरुण कुमार, चंदन कुमार, रामू कुमार महतो, प्रमोद कुमार मेहता, उप मुखिया रवि कुमार, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, रेशमा देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय भुईयां, कृष्णा राणा, अर्जुन राणा, फागुन गोप, परमेश्वर महतो, जीतन गोप, फलेंद्र गंझू, धनराज गोप, बालेश्वर यादव, रमेश तुरी, सहदेव तुरी, जगदेव गंझू, गोपाल तुरी, सहदेव गोप, ठुरज गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.