जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, एसपी सिटी मुकेश लुणायत, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड आर्डर राजीव रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में वंदे मातरम, योद्धा बन गयी मैं, इतिहास का मैं आईना हूं, दिल दिया है जान भी देंगे, जागा हिंदुस्तान, मोर सुंदर झारखण्ड, चक दे इंडिया, माटी तेरी चुनरिया लहराई जैसे देश भक्ति गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने समा बांधा।साथ ही वीर शहीद, युवा, किसान, जवान, नए भारत को समर्पित गीत संगीत ने तालियां भी बटोरी। वहीं जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति पर पूरा सभागार देश भक्ति नारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में साउथ पॉइंट स्कूल पटमदा, बीपीएम प्लस 2 उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, आदिवासी प्लस 2 उच्च विद्यालय सीतारामडेरा, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी, शिक्षा निकेतन टेल्को, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, न्यू बारीडीह, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर, टाटा वर्कर्स यूनियन सिदगोड़ा, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस साकची, केजीबीवी जमशेदपुर, नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर, रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा, टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय कदमा, संत मेरी इंग्लिश उच्च विद्यालय, टैगोर एकेडमी साकची, एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेन्स, केजीबीवी पोटका, डीएसएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस काशीडीह, शिक्षा निकेतन टेल्को और जुस्को स्कूल कदमा के बच्चों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। गायन में केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी को तीसरा स्थान, लोयोला स्कूल बिष्टुपुर को दूसरा और एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेन्स को पहला पुरस्कार मिला।जबकि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेन्स साकची की टीम को बेटियों पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के लिए, दिघी, भुला बोड़ाम के बच्चों को छऊ नृत्य और टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा की टीम को नृत्य की प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। वहीं नृत्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जुस्को स्कूल कदमा को तीसरा, केजीबीवी पोटका को दूसरा स्थान तथा केजीबीवी जमशेदपुर की बालिकाओं को उनके जोश पूर्ण प्रस्तुति के लिए पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...