जमशेदपुर : टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप के बहुप्रतीक्षित चौथे संस्करण का उद्घाटन टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। यह 26 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाला है।जिसकी मेजबानी टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (जेसीएपीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक उज्जल चक्रवर्ती भी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का शुभंकर ‘अरिया’ का अनावरण भी किया गया। इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह और टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का शानदार मिश्रण भी देखा गया। वहीं जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग क्षेत्र में आयोजित होने वाली यह चैंपियनशिप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों एथलीटों की भागीदारी के साथ एक रोमांचक कार्यक्रम होगी। रिकॉर्ड तोड़ संख्या में 300 से अधिक एथलीटों ने चैंपियनशिप के लिए उत्साहपूर्वक पंजीकरण कराया है। जिससे यह भारत की सबसे बड़ी क्लाइम्बिंग प्रतियोगिताओं में से एक बन गई है। उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और नेपाल के एथलीटों को उनके भारतीय समकक्षों के साथ शामिल करने से प्रतियोगिता में एक रोमांचक अंतरराष्ट्रीय आयाम जुड़ गया है। स्पोर्ट क्लाइंबिंग के सभी तीन प्रारूपों में प्रतियोगिताओं की विशेषता: स्पीड क्लाइंबिंग, लीड क्लाइंबिंग और बोल्डरिंग, चैंपियनशिप में किड्स, यूथ ए, बी, सी व डी और ओपन जैसी विविध श्रेणियां शामिल हैं। जो पुरुष और महिला दोनों प्रतिभागियों के लिए है। अंतर्राष्ट्रीय क्लाइंबिंग सर्किट पर इसकी बढ़ती लोकप्रियता को रेखांकित करते हुए भारत और विदेश से 30 से अधिक अधिकारी चैंपियनशिप के लिए एकत्र हुए हैं। टीएसएएफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग एरेना भारत में प्रमुख क्लाइंबिंग स्थलों में से एक है। जिसमें अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाएं है और जो समग्र प्रतिस्पर्धा अनुभव को बेहतर बनाता है। एथलीट पूरे साल इस चैंपियनशिप का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसे भारत की सबसे प्रमुख क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता के रूप में मान्यता देते हैं। इस अवसर पर टीएसएएफ एंड स्पोर्ट्स अकडेमीज़, टाटा स्टील के हेड हेमंत गुप्ता, टाटा स्टील के चीफ (स्पोर्ट्स) मुकुल विनायक चौधरी और टाटा स्टील के ट्रेनिंग सेंटर एंड इवेंट्स की हेड विभूति अडेसरा भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...