अल हेरा मस्जिद की छत की ढलाई कार्य सम्पन्न, सैंकड़ों लोगों ने किया श्रमदान

धनबाद: बायपास रोड फ्रेंड्स कॉलोनी, वासेपुर के अल हेरा सुन्नी मस्जिद छत की दूसरी मंजिल की ढलाई का काम मौलाना अरशद रज़ा मिस्बाही (इमाम अलहिरा मस्जिद) की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। इसकी पूरी तैयारी पहले ही कर ली गई थी। अल हेरा मस्जिद अहले सुन्नत ट्रस्ट द्वारा संचालित रजिस्टर्ड मस्जिद है। यहां मुस्लिम बच्चे-बच्चियां काफी संख्या में उर्दू-अरबी में पढ़ाई करते हैं। इस मस्जिद की ढलाई होने के बाद यहां कई तरह के काम ट्रस्ट द्वारा संपादित होंगे। कमेटी के सदर हाजी सुलेमान और सेक्रेटरी सैयद अख्तरुल जमा ने बताया कि इस मस्जिद का निर्माण कार्य सालों से जारी है। यह नमाज़ी लोगों की ज़रूरत के मुताबिक़ इसकी दूसरी मंज़िल की ढलाई की गई। इस ढलाई के नेक कार्य में दूर दराज़ से चलकर सैंकड़ों लोग पहुंचे हुए थे। इसमें हाजी सुलेमान, जावेद, फैजान फरीदी, मो. रफीक, मुन्ना खान, सुल्तान खान, फरीद खान, सरफराज, आरसी, फरहत, शमीम, महमूद, शकील युसूफी, तमसील, सोनी, अनवर खान, डॉ. नोमान सिद्दीकी, शमशुल आरिफ़ीन, मो. कमालुद्दीन, शकील यूसुफ़ी, ख़ालिद, बीरू, हैदर, ज़िया अनवर, ज़ैदी, सलाउद्दीन, मो. यूनुस, जी. एम. हुसैन आदि अनेक लोगों ने हिस्सा लिया और श्रमदान कर सहयोग दिया।

Related posts