गोमो: वैधानिक कृषि क्षेत्र में एमएसपी, पर्याप्त सब्सिडी और ऋण माफी, पर्याप्त बीमा योजना आदि सुनिश्चित न करके हमारे किसानों को हास्य पर रखकर खेती को कार्पोरेटिकरन कर रहा है।
उक्त बातें आज अखिल भारतीय किसान सभा राज्य कमिटी के संयुक्त सचिव साथी अशिम सरकार ने किसान सभा तोपचांची अंचल कमिटी के विस्तारित बैठक किसान सभा कार्यालय रामाकुन्डा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के चलते हमने जमीदार, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा था, अब हमें हिदुत्व कॉरपोरेट की सरकार के खिलाफ लड़ना है। इस लड़ाई में हमारे साथ मजदूर भी साथ है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 16 फरवरी, को किसान मजदूरों का देशव्यापी ग्रामीण बंद और औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाना है।
किसान सभा जिला नेता साथी परशुराम महतो ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि हमलोग 13 फरवरी 2024 को ग्रामीण बंद और औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में पद यात्रा करेंग, वहीं हड़ताल के दिन हमलोग दो घंटा का रास्ता रोको आंदोलन के तहत खरियो फाटक बंद करेंगे।
बैठक समाप्त होने पर साथियों ने नारा बुलंद करते हुए कहा कि ” कौन बनाता हिंदुस्तान – देश के मजदूर – किसान!”
बैठक को जनवादी आंदोलन के नेता कॉ. गोपी कांत बक्सी तथा सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान के अलावे मनिंदर सिंह, तारकेश्वर, धनपति, भूत पूर्व मुखिया कुंती देवी भी संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता किसान सभा अंचल अध्यक्ष साथी हुबलाल सिंह तथा सांगठनिक रिपोर्ट अंचल सचिव साथी जयराम महतो ने रखा।
बैठक शुरु होने से पहले किसान नेता साथी मालेक अस्तर तथा रेलवे के साथी एमएन प्रसाद के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए खड़े होकर मौन रखा।
बैठक में लता देवी, फूलो देवी, बसंत गोस्वामी, शिवन महतो, झगड़ू महतो, संतोष सिंह, भागीरथ सिंह, श्याम सुंदर कुम्हार, बिमली देवी, कानवां देवी, उमा देवी, फूलन देवी तथा कई अन्य साथी शामिल थे।