गिरिडीह:- बगोदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हेसला के मुखिया रामचन्द्र यादव के अनुसार नल-जल योजना की विफलता एवं बिजली की लचर व्यवस्था उनके पंचायत की प्रमुख समस्याएं हैं।
एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि नल-जल योजना का लाभ पंचायत वासियों को नहीं मिल पा रहा है। संवेदक इस बात को लेकर गंभीर नहीं हैं। जिला कार्यपालक अभियंता को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए। कहा कि बिजली की सभी तारें जर्जर स्थिति में हैं जिन्हें तत्काल बदलने की आवश्यकता है। विभाग को इस ओर ध्यान देते हुए इसमें सुधार हेतु प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में आपकी योजना कार्यक्रम काफी सफल रहा था। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भी आयोजन बेहतर ढंग से किया गया। कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से पंचायत के अधिकांश योग्य लाभुकों को लाभ मिल रहा है।