जमशेदपुर – न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना में अपने दूसरे अत्याधुनिक रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट (आरएमएक्स) के उद्घाटन के साथ अपने आरएमएक्स नेटवर्क का विस्तार भी किया है। वहीं रानीपुर मिल्की चक बेगमपुर बाइपास पर रणनीतिक रूप से स्थित यह प्लांट पटना क्षेत्र में हाई क्वालिटी निर्माण सामग्री प्रदान करने के लिए न्युवोको की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस नए प्लांट के उद्घाटन पर प्रशांत झा चीफ, रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट और मॉडर्न बिल्डिंग मैटीरियल्स बिजनेस न्युवोको विस्टास ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि पटना प्लांट का शुभारंभ बिहार में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर नए समाधान प्रदान करने के लिए इसके समर्पण को दर्शाता है। यह नया प्लांट न केवल क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगी। बल्कि हमें अपने ग्राहकों को अधिक कुशलता से सेवा देने में सक्षम भी बनाएगा। बताते चलें कि न्युवोको वर्तमान में पटना के साथ साथ पूरे भारत में 58 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट संचालित कर रहा है और जो अपने नेटवर्क को और मजबूत करता है। साथ ही निर्माण क्षेत्र के समग्र विकास में सहायता भी करता है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...