नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान सच होता दिखाई दे रहा है। आज सुबह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में मौसम बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश क्षेत्र में बादलों का डेरा है। कई जगह बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर तेज बौछार पड़ी है।
राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के शहरों नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह लगभग छह बजे अचानक मौसम खराब होने से काम पर निकलने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा। नोएडा-गाजियाबाद के सीमावर्ती राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में बसों के इंतजार में खुले में खड़े लोग बूंदाबांदी होने से दरख्तों की छांव तलाशने लगे। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आज दिनभर मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। विभाग ने कुछ दिन पहले ही दो मार्च को मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान जताया था।