जलड़ेगा: जलडेगा प्रखंड के जलडेगा थाना परिसर में होली पर्व एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।बैठक में सीओ मधुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को होली का पर्व पर बधाई देते हुए शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जबरजस्ती रंग का छिड़काव न करें तथा रमजान महीने को लेकर मुस्लिम भाईयों को बधाई देते हुए शांति पुर्ण तरीके से इबादत करने एवं त्यौहार मनाने को कहा गया।इस दौरान थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने कहा कि पर्व के दौरान शराब का सेवन से बचें तथा किसी प्रकार की घटना पर तत्काल थाना को सुचित करें। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान अफवाहों फ़ैलाने से बचने की सलाह दी गई, अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने का चेतावनी दी गई,
इस अवसर पर लोमबोई मुखिया शिशिर डांग,जलडेगा बालमुनी लुगुन, मुखिया बिमला देवी,जानकी देवी, कल्याण गुड़िया, उपप्रमुख शशि बंडिंग,समाजिक कार्यकर्ता सुभाष साहु,जसवंत साहु, भोला साहु,अरूण मिश्रा,हेमशरण सिंह,प्रताप साहु,दीपक चीक बड़ाईक, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, संतोष सिंह, रामावतार अग्रवाल,बसंत साहु, कालिया साहु सहित काफी संख्या में शांति समिति के लोग मौजूद थे। बैठक उपरांत शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।