गोमो: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्य विद्यालय नेरो के प्रधानाध्यापक श्री कनक कांति मेहता एवं सहायक शिक्षक मोहम्मद जाकिर हुसैन को उनके उत्कृष्ट स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में कार्य करने को सराहा गया और सम्मानित किया गया।
आज दिनांक 11 मार्च को धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग धनबाद जिला शिक्षा विभाग और c3 सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के संयुक्त तत्वाधान में मध्य विद्यालय कोलवाशरी सरायढेला धनबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन धनबाद ,विभिन्न चिकित्सक, DRG, शिक्षा विभाग के एडीपीओ , सेन्टर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के जिला प्रभारी उपस्थित रहे।
कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का आकलन करना और उनके कल्याण हेतु कार्यक्रम को बेहतर रूप से क्रियान्वन करना विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे हैं। आज प्रत्येक प्रखंड से उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के आरोग्य दूत को सम्मानित किया गया। प्रत्येक शिक्षक शिक्षिका एक मोमेंटो और एक प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि धनबाद जिले में शिक्षकों के बलबूते ही कोरोना कल से अब तक हम सभी बहुत सफलतापूर्वक स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम को चल पा रहे हैं।।
शिक्षा विभाग के एडीपीओ ने सभी आरोग्य दूतों को प्रोत्साहित करते हुए और बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी बिरजू पांडे ने किया।