बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित टीपी 5 के पास एक हाइवा ने धका मार कर भाग निकला . जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ला के भुइयां टोली निवासी मुकेश भुइया उर्फ़ सीटा भुइयां एवं घायल व्यक्ति मृतक का भगिना अनिल भुइया पिता महावीर भुइयां के रुप में पहचान की गई. घटना के बाद बड़कागांव हजारीबाग रोड को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया .मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश भुइयां उर्फ सीटा भुइयां एवं एवं उसका भगिना अनिल भुइयां हजारीबाग के बंधन बैंक से लोन जमा कर अपना घर बड़कागांव लौट रहा था. इस दौरान एनटीपीसी के त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के एक हाइवा ने धक्का मारकर भाग निकला. मृतक मुकेश भुइयां अपने घर का एक ही कमाऊ युवक था.वह अपने पीछे पत्नी सहोदरी देवी, 23 वर्ष की पुत्री सविता कुमारी, 21 वर्ष का पुत्र प्रवीण कुमार ,19 वर्ष का पुत्र सुनील कुमार छोड़ गया है. गांव वाले कह रहे थे कि मुकेश भुइयां की मौत हो जाने के बाद अब उनकी बेटी की शादी एवं उनके बच्चों का परवरिश कैसे होगी ? यह गांव वालों को चिंता सता रहा है.गांव वालों ने 30 लाख के मुआवाजा एवं उसके दोनों पुत्रों को नौकरी, बड़कागांव हजारीबाग रोड से हाईवा का प्रचलन बंद हो,की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक बड़कागांव पुलिस को सूचना मिल चुकी थी. ग्रामीण देर शाम तक सड़क जाम किए हुए थे.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...