जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज तथा सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिलाओं को 6 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उन्हें वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी सभी बारीकियां को सिखाया भी जाता है। कौशल विकास केंद्र में हो रहे ईडीपी प्रशिक्षण का निरीक्षण गुरुवार सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर लाभुकों की उपस्थिति, प्रशिक्षण गुणवत्ता एवं उपस्थिति पंजी आदि की जांच भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा। वे जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी प्रबंधन को अच्छे तरह से करने में निपुण होंगी। वे आगे बढ़ेंगे एक विकसित समाज का निर्माण भी करेंगे। स्वयंसेवी सहायता की महिलाओं को आगे भी स्वावलंबन तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निगम द्वारा हर संभव प्रयास भी किया जाएगा। दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह कार्यक्रम विशेष कर ऋण प्राप्त लाभुकों के लिए है। जिसके तहत प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना लाभार्थियों के आर्थिक विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है।मौके पर सीएमएम, सीओ, सीआरपी, प्रशिक्षण प्रदाता सीएसएस एजुकेशन एलएलपी के कर्मी भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...