जमशेदपुर : सीतारामडेरा स्थित जिला व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर में वित्तीय वर्ष 2024-26 में चुनाव में नामांकन पत्र वितरण का वितरण 12 मार्च से शुरू की गई थी और जो गुरुवार 14 मार्च को समाप्त हो गई। साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तिथि भी बढ़ा दी गई है। इस चुनाव को संपन्न कराने में तीन चुनाव कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा और नील बहादुर सिंह देव ने अधिवक्ता अक्षय कुमार झा एवं राजू सिंह को अधिवक्ताओं की सूची को पूर्ण रूप से तैयार करने एवं गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन लेने को लेकर नोटिस बोर्ड में उनका नाम अंकित किया है। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम शुरू हुआ। आज तक कुल 130 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र लिया है और जो चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवारों की अपना प्रपत्र दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 18 मार्च संध्या 5 बजे तक रखी गई है। साथ ही छटनी कार्यक्रम 19 मार्च से 22 मार्च तक बढ़ा दी गई है। उसके बाद नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और तभी पूर्ण रूप से सूची जारी की जाएगी। अब तक जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए रवींद्रनाथ दास, अंशुमान चौधरी उर्फ लालतू, उमेश कुमार त्रिपाठी और रंजीत पांडे ने अपना नामांकन भरा है। वहीं महासचिव पद के लिए अनिल कुमार तिवारी, कुमार राजेश रंजन, मिथिलेश कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव सिंह, हरेंद्र कुमार, अजय सिंह राठौड़ और विजय शंकर पाठक ने अपना नामांकन पत्र लिया है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए बलाई पांडा, रवि शंकर त्रिपाठी, बसंत कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष के लिए राजीव कुमार सैनी, जयप्रकाश भक्त, दिव्येंदु मंडल, शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार दुबे और अखिलेश कुमार सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। जबकि संयुक्त सचिव के लिए पवन कुमार तिवारी, राजहंस प्रसाद तिवारी, श्रीराम दुबे, श्रीराम सरोज, जन्मजय सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिया है। सह कोषाध्यक्ष के लिए श्याम मोहन गुप्ता, संकटा सिंह व शाहिद आदि ने नामांकन पत्र लिया है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, रविंद्र कुमार लालतू, चंद्र रंजना मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, नीरज कुमार समेत अन्य अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र लिया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...