बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के तलसवार पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मध्यान भोजन के चावल दाल की चोरी की.इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्जुन राम आवेदन पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया. प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई है.
दिए गए आवेदन के अनुसार रविवार की रात अज्ञातन चोर विद्यालय के चावल गोदाम के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे और विद्यालय से बच्चों का मध्यान भोजन का दो बोरा चावल ,एक बोरा मसूर दाल एक टीना सरसों तेल एवं अन्य और भी कई सामान को चोरों ने चुरा ले गए.सोमवार को जब सभी शिक्षक विद्यालय प्रातः 7:00 बजे पहुंचे तो उन्हें चोरी की इस घटना की जानकारी हुई. तत्काल प्रधानाध्यापक के द्वारा मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, एवं ग्रामीणों को सूचना दिया .