जमशेदपुर : बीते 14 अप्रैल की दोपहर लगभग 12 बजे ओलीडीह ओपी अंतर्गत एनएच 33 स्थित मानगो वसुंधरा इस्टेट के पास अपराधियों ने हाइवा चालक सन्नी यादव को छह गोलियां मारी थी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के भाई विशाल यादव के बयान पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में घटना को कारित करने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रवीर सिंह उर्फ प्रवीण सिंह उर्फ छोटू, अर्जुन महतो व आशीष कुमार बर्मन उर्फ लल्ला, ओलीडीह विश्वकर्मा कॉलोनी दरभंगा डेयरी के पास रहने वाला राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, सीतारामडेरा छाया नगर होम पाइप निवासी राहुल राय, मानगो दाईगुटटू निवासी अभिषेक शाह और मानगो एनएच 33 नीलगिरी कॉलोनी निवासी रौनक शर्मा शामिल है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन देशी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक ऑटो और महिंद्र एक्सयूवी 700 कार भी जब्त किया है। वहीं मामले का खुलासा मंगलवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रवीर सिंह का भाई मृतक प्रदीप सिंह की विगत दिनों सीतारामडेरा न्यू सिविल कोर्ट के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह मृतक अमरनाथ सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य था। जिसका बदला लेने के लिए अपराधियों ने सन्नी यादव को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि प्रवीर के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सन्नी ने उसके घर पर आकर हंगामा भी किया था। जिसके बाद ही प्रवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सन्नी की हत्या करने की साजिश रची। जिसके तहत राहुल बच्चा सन्नी की रेकी कर रहा था। वहीं घटना वाले दिन एनएच 33 पर सन्नी को अकेला देखकर उसने इसकी जानकारी फोन पर दी। वहीं सूचना मिलते ही पल्सर बाइक पर सवार होकर राहुल सिंह और अर्जुन महतो के साथ वह मौके पर पहुंचा और सन्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान राहुल सिंह बाइक चला रहा था। जबकि प्रवीर बीच में और अर्जुन पीछे बैठा था। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से घाटशिला की ओर भाग गए। वहीं एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अभिषेक और रौशन को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही दोनों से पूछताछ में पता चला कि सभी अपराधी बिरसानगर हुरलुंग के पास ईंट भट्टा में छुपे हुए हैं। और तो और सभी राज्य से बाहर भागने की फिराक में भी है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाकी पांच अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या को अंजाम देने के समय घटनास्थल पर प्रवीर सिंह, राहुल सिंह और अर्जुन महतो मौजूद थे। वहीं राहुल राय और आशीष बर्मन ने रेकी की थी। इसी तरह अभिषेक और रौशन ने भागने में मदद की थी। फिलहाल सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में डीएसपी वन के अलावा पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी, ओलीडीह ओपी प्रभारी एसआई अमित कुमार, मऊभंडार ओपी प्रभारी गौतम कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र मुंडा, एसआई सुरेंद्र कुमार, हरि महतो, मनोरंजन कुमार, अभिषेक कुमार और विवेक पंडित समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...