जमशेदपुर : बीते रविवार की संध्या लगभग 7 बजे कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा हाट टोला के पास स्थित ओम प्रधान होटल में छापेमारी कर पुलिस ने संचालक छोटा बागलाता निवासी सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से पुलिस ने भुरे रंग के पैकेट में रखा हुआ 1 किलो 64 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ओम प्रधान होटल के संचालक द्वारा अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। जिसके बाद मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर आरोपी को गांजा के साथ पकड़ा। वहीं पूछताछ में उसने बताया कि ओडीशा से एक व्यक्ति गांजा लाकर उसे देता है। जिसके बाद वह गांजे की पुड़िया बनाकर उसे दूसरे होटलों में सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। टीम में डीएसपी और थाना प्रभारी के अलावा एसआई सिदो मुर्मू व अजंता महतो, हवलदार नंदलाल महतो, आरक्षी 1793 बबनो राम, 795 गोरा लियांगी, 1346 सोमनाथ, 371 अशोक प्रसाद और आरक्षी 1915 महादेव बारला शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...