जमशेदपुर : बाबू वीर कुमार सिंह और हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मंगलवार जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में जिला बार एसोसिएशन के सत्र-2024-26 के लिए होने वाले चुनाव का स्क्रुटनी के बाद लिस्ट जारी कर दिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, महासचिव के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए तीन, सह कोषाध्यक्ष के लिए छह, संयुक्त सचिव के लिए 11 एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए 32 प्रत्याशीयों समेत कुल 64 प्रत्याशी का नाम चयनित हुआ। इससे लॉयर्स डिफेंस की पूरी टीम काफी उत्साहित भी दिखी। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने बाबू वीर कुमार सिंह एवं हनुमान जयंती मनाई। इस दौरान अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, रमन जी ओझा, ओम प्रकाश मिश्रा के साथ अधिवक्ता श्याम मोहन गुप्ता, सुधीर प्रसाद, राजीव रंजन, बलाई पांडा, विनीता सिंह, प्रवीण कुमार, नीरज कुमार समेत कई अधिवक्ताओं ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जयंती का उत्सव मनाया। साथ ही पुराने कोर्ट परिसर में अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, आशीष दत्त, विद्युत नंदी, रणजीत, राम कुमार, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, विनोद कुमार के साथ साथ कई अधिवक्ताओं ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान महावीर और वीर कुंवर सिंह की जयंती भी मनाई। जिसके बाद प्रसाद का वितरण भी हुआ। वहीं 24 अप्रैल को शिकायत एवं नाम वापसी के लिए समय रखा गया है। इसी तरह अंतिम सूची 25 अप्रैल को जारी की जाएगी। वहीं 10 मई को मतदान का समय दिया गया है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...