जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत मेन रोड गणेश पूजा मैदान के पास क्वार्टर नंबर 28 एल-5 निवासी टाटा स्टील कर्मी 21 वर्षीय युवक मनीष दास ने वेंटीलेशन के रस्सी के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी को काटकर शव नीचे उतारा। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी लग गई थी। मामले में बताया जा रहा है कि बीते 14 अप्रैल से मृतक के पिता पीके दास बेटी की शादी के लिए पत्नी के साथ बैंगलोर गए हुए हैं। जबकि मनीष घर पर अकेला ही था। उसके पिता ने जॉब फॉर जॉब के तहत उसे अपनी नौकरी दी है और क्वार्टर भी उसी के नाम पर है। बीते दो दिनों से मनीष घर से बाहर ही नहीं निकला। जिसको लेकर उसके घर के बाहर कपड़े की दुकान लगाने वाले दुकानदार भाटिया बस्ती निवासी विनोद राम ने शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे इसकी जानकारी थाने को दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार 2 बजे भी उन्होंने मनीष को घर पर आवाज लगाई थी। मगर अंदर से कोई जबाब नहीं मिला। जिसके बाद वे दुकान समेट कर घर चले गए। वहीं आज सुबह आने के बाद भी उन्होंने मनीष को आवाज लगाई। मगर जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सामने का ग्रील व दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो पीछे वाले कमरे में मनीष फंदे पर लटका हुआ मिला। साथ ही कमरे का एसी भी चल रहा था। इसी तरह कमरे में सिगरेट और गोगो पैकेट भी काफी मात्रा में पाया गया। जबकि आस-पास के लोगों ने बताया कि पहले वह शराब पीने का आदी था। मगर दुघर्टना होने के बाद से उसने शराब पीना कम कर दिया था। उसका अपने माता-पिता से झगड़ा भी होता था। पूर्व में उसने आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी। मगर वह बच गया। वहीं पिता को दुकानदार ने फोन कर घटना की सूचना भी दी। जिसपर उन्होंने ट्रेन से शहर पहुंचने की बात कही। फिलहाल पुलिस पंचनामा कर शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में भेजवाने की कार्रवाई कर रही है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...