मेदिनीनगर : हरिहरगंज प्रखंड के ढाब कला ओवर ब्रिज स्थित द कॉन्सेप्ट क्लासेस में रविवार को मोटिवेशनल सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक मुकेश आर्यन, मुख्य अतिथि चंदन सिंह, पीयूष कुमार, रोहित शर्मा, मनोज शर्मा, आधीका कुमारी ने मैट्रिक के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए मोटिवेट किया गया.
सम्मानित होने वालो में जहां दिलीप गंझू 91.6, रिचा 88, प्रकाश व अमित 87, लव, मुकेश तथा आंचल 86, सोनू 85, अंकित 84, मंजीत व विकाश 83, कैलाश व अंकित 82, सिमरन किरण अंकिता 77, नीतीश 74 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. संस्थान के 89 छात्रों में 76 का प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. वही रिजल्ट से उत्साहित छात्र-छात्राओं ने इसका श्रेय कोचिंग सेंटर के निदेशक मुकेश आर्यन व शिक्षको दिया है. वही निदेशक ने कोचिंग सेंटर के बच्चों द्वारा शत् प्रतिशत उत्कृष्ट अंक के साथ पास हुए बच्चों का उज्वल भविष्य की कामना किया है. इस मौके पर सहायक शिक्षिका सिंधु कुमारी, प्रीति आर्यन सहित कई विद्यार्थी मौजूद थें।