बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू कारोबार को लेकर बड़कागांव पुलिस ने छापा मारी अभियान चलाई.
गुरुवार को थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मोतरा घाटी से सुबह 10 बजे अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त करके बड़कागांव थाना परिसर लाया गया. दोनो ट्रैक्टरो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए बड़कागांव अंचलाधिकारी को अग्रसारित किया गया. वहीं थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अवैध बालू हो या कोई भी अवैध कार्य क्षेत्र में चलने नहीं दिया जाएगा .उसके विरुद्ध हमेशा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा.