संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित आर के अकादमी में टॉपर विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार ने किया. मुख्य अतिथि प्लस टू हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह शामिल हुए. ये दोनों विद्यार्थी प्लस टू हाई स्कूल में पढ़ाई करते थे.
इस समारोह में गंगादोहर निवासी संजय प्रसाद दांगी के पुत्र नीरज कुमार साइंस में प्रखंड टॉपर एवं बड़कागांव के गुरुचट्टी निवासी विनोद प्रसाद जयसवाल की पुत्री खुशी जयसवाल को आर्ट्स में प्रखंड टॉपर होने पर सम्मानित किया गया .गंगा दोहर निवासी नीरज कुमार साइंस में 434 अंक लाया है.जिसमें से सबसे अधिक केमिस्ट्री में 89 , अंग्रेजी में 95, बायोलॉजी में 88 अंक लाकर सफलता अर्जित की है .बड़कागांव के गुरु शेट्टी निवासी खुशी जयसवाल 429 अंक लाई है .जिसमें से सबसे अधिक अंक भूगोल में 93 , पॉलिटिकल साइंस में 90 लाकर सफलता अर्जित की है. मुख्य अतिथि प्लस टू हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि प्रबंधन समिति के नेतृत्व में प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों का हर वर्ष उत्कृष्ट सफलता मिलती आई है. यहां की विद्यार्थियों की मेहनत और लगन से अन्य गांव के विद्यार्थी प्रेरणा ले रहे हैं. मैं विद्यार्थियों को उत्साह बढ़ाने के में हमेशा प्रयासरत रहता है. मौके पर शिक्षक गुड्डू दर्जन विद्यार्थी शामिल थे.