इंटर आर्ट्स कॉलेज में मेधा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

संजय सागर

 

बड़कागांव: इंटर आर्ट्स कॉलेज के प्रांगण में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इसकी अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद अली एवं संचालन उप प्राचार्य अवधेश कुमार ने किया. समारोह में इंटरमीडिएट के प्रखंड टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया गया.प्रथम टॉपर खुशी जायसवाल, द्वितीय टॉपर इशिका कुमारी, तृतीय टॉपर पलक कुमारी, चौथ टॉपर नीलम, पांचवा टॉपर सोनी कुमारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और बाकी प्रथम श्रेणी से पास दिनकर, फरहाना प्रवीण , रजनी, रोशनी, मनोज, सुनीता , विवेक, रानी , सुनीता , सपना , सुप्रिय, निदा, सोनु, राहुल, तहसीन आज़मी को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर पर प्राचार्य ने शिक्षा के महत्व पर कहा कि अगर आज के बच्चे छः घंटे किताब के सामने अपना सर झुकाते हैं तो दुनिया उसके सामने सर झुकाएगी .तथा बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,ताकि आगे और बेहतर करके अपने गांव ,शहर और देश का नाम रौशन करे .वही उप् प्राचार्य अवधेश कुमर ने कहा की ,भरोसा अगर खुदा पर है तो जो तकदीर मे लिखा है वही पाओगे, भरोसा यदि खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे.शिक्षक मौके मिथलेश कुमार रागिब अफजल, जफर इक्वल, सुमित कुमार ,पप्पू सर, रेणु मैम , सपना , सोनी तिवारी, संगीता कुमारी ने समारोह का सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई.

Related posts