पतरातु क्षेत्र में भाजपा समर्थक ने जनसंपर्क किया 

पतरातु: पतरातू मंडल के 14 पंचायत में पथ सभा के माध्यम से सभी 64 बूथों में जनसंपर्क का शुभारंभ पतरातू मंडल के अध्यक्ष राजाराम प्रजापति के द्वार तालाटांड पंचायत के सोलिया गांव से किया गया ।उसके बाद हफुआ पंचायत के बटुका गांव जिसका मुख्य वक्ता भाजपा के सुखदेव प्रसाद किशोर कुमार महतो और पालू पंचायत के किरीगढ़ा गांव में जिसका मुख्य वक्ता भाजपा के राधेश्याम अग्रवाल और राजाराम प्रजापति के द्वारा लोगों को संबोधन किया गया साथ ही साथ बूथ अध्यक्षों को चुनाव से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराया गया इस जनसंपर्क अभियान में शक्ति केंद्र(पंचायत) के संयोजक सहसंयोजक पंचायत के सभी बूथ अध्यक्षो एवं ग्रामीण जनता के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया । वहीं किशोर महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम तीन दिनों के अंदर सभी बूथों में कर लेना है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी 14 पंचायत में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है इस कार्यक्रम का एक ही व्यू है। बूथ जीतो चुनाव जीतो इसी तर्ज पर सभी लोग मिलकर जनसंपर्क कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में वोट दिलाकर बूथों को लीड करवाना है साथ ही सभी घरों में जाकर मोदी मेरा परिवार है इस बात को भी बतलाना है क्योंकि एक परिवार में जो चीज की आवश्यकता होती है उसे मोदी सरकार पूरा कर रही है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना शौचालय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य योजना है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता सुखदेव प्रसाद पतरातू मंडल प्रभारी योगेश दांगी, प्रणय जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष किशोर कुमार महतो, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, मान सिंह, रामेश्वर खरवार, एनुअल हक ,इस्लाम अंसारी, वारिस खान, रिंकू देवी ,आजसु से प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो ,कार्य अध्यक्ष बृजेश सिंह, अशोक पाठक, राजू कुमार, संतोष ,मुनेश्वर ठाकुर, नंदकिशोर मुंडा ,अख्तर अली, संजय साव, बसंत साव ,रहीम अंसारी, नदीम अंसारी, बलदेव मुंडा ,मनोज ठाकुर ,भुवनेश्वर सिंह, श्यामलाल ठाकुर राम किशुन प्रजापति प्रधान महतो सुनील कुमार सिंह ओमप्रकाश बिट्टू लालचंद गंजू गीता देवी सुरेश करमाली विकास उरांव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related posts