सिमरिया संवाददाता
सिमरिया: सिमरिया थाना के हजारीबाग रोड मे लिपदा गांव के पास बुधवार की रात पडोसी के घर से आ रही दादी पोती मे दादी जमनी देवी पति स्व लालो साव 55 वर्ष की मौत अज्ञात हाइवा की चपेट मे आने से हो गई। जबकि पोती फुलमती कुमारी 17 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल मे करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर एनएच 522 पर रात नौ बजे से मालवाहक वाहनो के लिए जाम कर दिया गया था । घटना के बाद एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ अजय कुमार केशरी, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद थाना प्रभारी चंदन कुमार कैंप कर जाम हटाने मे जुटे थे। गुस्साए लोग 13 घंटे बाद भी अपनी मांग को लेकर शव के साथ सडक पर डटे हुए थे। सड़क जाम रहने के कारण सिमरिया से मनातु तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क के दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतारे लगी रही। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद झामुमों नेता मनोज चंद्रा , भाकपा प्रत्याशी अर्जुन कुमार, पंचायत समिति सदस्य भोला सिंह मुखिया प्रतिनिधि करम साव , महेंद्र साव, राजेश साव सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए ।इन लोगों ने शव उठने तक वही जम रहे ।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कें एन त्रिपाठी ने भी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और उचित मुआवजा देने की मांग की। बाद मे बीडीओ विनय कुमार और सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे के पहल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा तत्काल घायल बच्ची के इलाज के लिए पचास हजार रुपए दिया गया। जबकि सरकारी प्रावधान के मुताबिक सभी सहयोग देने और कोल कंपनी द्वारा 26 मई तक दो लाख रूपया सहयोग देने के सहमति बनने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जाम हटाया गया। अनुमंडल प्रशासन ने दुर्घटनाओं की रोकथाम और समुचित मुआवजा को लेकर 30 मई के पहले कोल कंपनियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने का भी निर्णय लिया गया।