मेदिनीनगर : शहर का तापमान 47 डिग्री पार कर चुका है. भीषण गर्मी में जहां लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।वहीं इस गर्मी में ट्रैफिक पुलिस को अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है। पिछले वर्ष पलामू पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से राहत के लिए राहत कीट गमछा और धूप चश्मा दिया गया था। परंतु इस बार इन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके वजह से भीषण गर्मी में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले की इस प्रचंड गर्मी में अगर किसी कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाये तो ट्रैफिक पुलिस की परेशानी और भी बढ़ जाती है. जाम खत्म कराने को लेकर पुलिस को बीच सड़कों पर कई घंटों गाड़ियों को दायें -बायें से पार कराना होता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ जाम में फंसे लोगों को भी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना होता है. इसके अलावा नो इंट्री के वक्त भी ट्रैफिक पुलिस को बीच सड़क में खड़े होकर भारी वाहनों को बारी बारी से पार कराना होता है। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़क पर भीषण गर्मी में डटे रहते हैं।