मेदिनीनगर: पलामू समीर कुमार पांडेय के घर पर बेदानी कला के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में ग्राम स्तर पर एक संगठन का गठन किया गया। जिसका नाम ग्राम विकास संगठन बेदानी तरहसी पलामू रखा गया। सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त टीचर रामेश्वर पांडेय को अध्यक्ष, राजेंद्र पांडेय को उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार पांडेय को महासचिव, नरेंद्र कुमार पांडेय को संरक्षक,अरुण पांडेय को संगठन मंत्री, दिनेश पांडेय को कोषाध्यक्ष, समीर कुमार पांडेय और प्रेमचंद पांडेय को सदस्य चुना गया। कमिटी का विस्तार बाद में किया जाएगा।समीर कुमार पांडेय ने कहा कि कमिटी का मुख्य कार्य सामाजिक एकता और अखण्डता की रक्षा, लोगों के बीच प्रेम और सौहार्द का वातावरण का निर्माण, स्वच्छ गांव, स्वस्थ गाँव का निर्माण, समय समय पर लोगों में जागरुकता उत्पन करना है। इसके अलावे हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कराने के अलावे अन्यान्य कार्य जो लोगों की भलाई के लिए है किया जाएगा। बैठक में गांव को खुले मे शौच मुक्त करने का संकल्प लिया गया। तरहसी के प्रखंड बिकास पदाधिकारी से अपील की कि वह गांव को गोद ले, ताकि गांव शौच मुक्त मुक्त हो सके। ग्रामीणों के सहयोग से जागरुकता अभियान चलाएंगे, ताकि लोग खुले मे शौच न करे। ताकि बीमारियो से लोग दूर रहे। कुछ लोगों के यहां शौचालय नहीं है। प्रखंड विकास पदाधिकारी तरहसी से प्रशासनिक स्तर से शौचालय बनाने की अपील की, ताकि लोग घर में ही शौचालय का उपयोग करें। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि गाँव को ग्रामीणों के सहयोग से खुले मे शौच मुक्त कर सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगे। रामेश्वर पांडेय ने कहा कि समाज ने हमें जो दायित्व दिया है उसको पूरा करेंगे। सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास ही मेरा लक्ष् होगा।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...