जमशेदपुर : बीते 23 मई की दोपहर कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 23 क्रॉस रोड नंबर 5 स्थित हनुमान मंदिर के पीछे कदमा बाजार में आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार की गोली और चापड़ मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में आदित्यपुर आरआईटी विद्युत नगर निवासी राहुल पंडित और कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 वाशिंग सेंटर के संचालक प्रशांत कुमार कापड़ी उर्फ बिट्टू कापड़ी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी टू निरंजन तिवारी भी मौजूद थे। वहीं वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि भोलू कुम्हार की हत्या वर्चस्व को लेकर की गई है। इस मामले का मुख्य आरोपी विक्की नंदी अब भी फरार है। मृतक भोलू और विक्की नंदी के बीच पुराना विवाद रहा है। मृतक भोलू सरायकेला जेल में बंद अपराधी सागर लोहार का खास था। दो साल पहले विक्की नंदी पर छठ पूजा के समय घाट पर बम से जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। इस घटना में विक्की को भोलू कुम्हार के हाथ होने का पता चल गया था। जिसके बाद से वह उससे बदला लेने की फिराक में था और मौका मिलते ही विक्की नंदी ने भोलू कुम्हार को मौत के घाट उतार दिया। घटना से पांच दिनों पूर्व ही भोलू सरायकेला जेल से जमानत पर बाहर आया था। जिसके बाद ही विक्की नंदी ने प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पहले राहुल को आदित्यपुर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर प्रशांत कुमार को भी पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने प्रशांत के वाशिंग सेंटर से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया। प्रशांत पर कदमा, सोनारी और आदित्यपुर थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। दोनों को पुलिस ने सोमवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...