भूमि विवाद में हूए खुनी संघर्ष में तीन लोग हुए घायल

गढ़वा : थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष के द्वारा दुसरे पक्ष को गड़ासा ,टांगी से मार कर बुरी तरह गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।जिसकी प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डा:कुलदेव चौधरी के द्वारा करने के बाद तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया ।

ईलाज कराने आए घायल 60 वर्षीय बच्चू चौधरी उनके दो पुत्र श्रवण चौधरी 36 वषॅ, अवधेश चौधरी 25 वषॅ, ने बताया कि शनिवार के सुबह लगभग 7:00 बजे अपने जमीन में चारदिवारी के लिए नींव खूदाई कर रहे थे उसी दौरान विपक्ष के द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। जिसमें विपिन चौधरी, ओंकार चौधरी, राम पुकार चौधरी, सुदीप चौधरी, शिवमंगल चौधरी, रजक चौधरी ,बनिया कुअंर ,रीता देवी जो पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य, हैं एवं अंगरी देवी,बिंदास देवी सहित सभी ने गड़ासा ,टांगी ,लाठी डंडा से लैस होकर दबंगता दिखाते हुए हमला कर दिये,तथा पथराव भी करने लगे,जिसमें श्रवण चौधरी को गड़ासा से हमला किया जिसमें सर फट गया,तथा उसके छोटा भाई अवधेश चौधरी का भी सर फट गया तथा दोनों के पिता बच्चू चौधरी को टांगी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ,जिससे एक हाथ टूट गया था दुसरा हाथ को टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

सभी को एंबुलेंस 108से सदर अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।इधर इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि तीनों का इंजुरी काटकर ईलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है,तथा घटना स्थल पर पुलिस को भेजकर जांच कराई जा रही है , घायल पक्ष के द्वारा आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts