मेदिनीनगर।तरहसी थाना क्षेत्र के भालोगाड़ी निवाशी स्वर्गीय कुलेश्वर ठाकुर की पत्नी गौरा कुंवर उम्र 55 वर्ष बैटरी फटने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे सोलर बैटरी के बगल में गौरा कुंवर सोई हुई थी।
इसी बीच बैटरी चार्ज होने के दौरान फट गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए तरहसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी महिला गौरा कुंवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।