– विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम को जिला में सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा भी की गई। इस दौरान कार्यशाला में शामिल मुख्य अतिथि डीडीसी मनीष कुमार ने बढ़ती जनसंख्या पर प्रभावी कार्ययोजना के रूप में परिवार नियोजन को महत्वपूर्ण भी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन सर्वोत्तम तरीका है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटा परिवार सुखी परिवार के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम वर्षो से चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से शिविर लगाकर बंध्याकरण एवं नसबंदी कर जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। जून- जुलाई माह में परिवार नियोजन सम्बन्धी कार्यक्रम जिला में चलाए जाएंगे। ऐसे में परिवार नियोजन के उपायों को अपना कर जनसंख्या संतुलन को बनाए रखा जा सकता है तथा स्वस्थ्य झारखंड सुखी झारखंड की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सभी एमओआईसी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य भी मौजूद थे।