मीर मुहल्ला मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदर बने आरिज आलम

 

मेदिनीनगर: नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित मीर मुहल्ला चौक बड़ी मस्जिद के समीप मुहर्रम त्यौहार को लेकर मौलवी मीर प्रवेज अख्तर के आवास पर बैठक किया गया। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोश-खुर्रोस व शांतिपूर्ण वातावरण के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक का अध्यक्षता मौलवी मीर प्रवेज अख्तर ने की।बैठक में सर्वसम्मति से मीर मुहल्ला मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मिर आरिज आलम को मनोनीत किया गया साथ ही नायब सदर मीर गुड्डू , सेक्रेटरी मीर दानिश , नायब सेक्रेटरी मीर सलमान के साथ कमेटी का गठन किया गया।मौके पर सदर मीर आरिज आलम ने कहा कि लगातार विगत दो वर्षों से मुझे सदर मोर्हरम इंतेजामिया कमेटी का बनाया गया है। मैं मुहर्रम त्योहार आपसी भाईचारे शांतिपूर्ण वातावरण में आकर्षक ताजिया के निर्माण किया जाएगा जिसका लागत लगभग ढाई लाख रुपए से बनाए जाएंगे। मोहर्रम त्योहार पर पूरे प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र को विद्युती लाइटिंग व आकर्षक सजावट के साथ त्योहार संपन्न कराई जाएगी। उक्त मौके पर मीर वारिश मीर आलम, मीर इमरान , कलाम खान, मीर समीर , मीर जुबेर, मीर मसीर, मीर मंटू, मीर शमशेर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts