केंद्र सरकार के एनपीएस की राशि की वापसी एवं आगरा सूत्री मांगों को लेकर झरोटेफ ने किया अंदोलन की घोषणा

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: झरोटेफ के जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा राज्य कर्मियों के लिए पुराने पेंशन बहाली की मांग करने वाली संगठन एन एम ओ पी एस के सांगठनिक स्वरूप झरोटेफ के जिला अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने प्रत्यंत अध्यक्ष द्वारा राज्य से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर इसको प्रखंड जिला से राज्य तक अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी किया जा रहा है।

क्या है शिक्षक/कर्मियों की मांग?

एनपीएस मैं जमा राशि लौटने हेतु केंद्र सरकार पर दबाव राज्य सरकार द्वारा पत्राचार कराने का प्रस्ताव। एमएसीपी की लाभ एवं यात्रा यात्रा झारखंड के सभी कर्मियों को एक समान मिले। झारखंड राज्य में ऐसे भी कमी शिक्षक है जो 1/9/2022 से पहले सेवानिवृत हुए हैं उनका पेंशन का लाभ समय पर मिले। जिले में शिक्षकों एवं कर्मियों का शोषण विभाग बंद करें समय-समय पर ऐसा देखा गया है मामूली बात पर शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया जाता है कभी मध्यान भोजन के नाम पर तो कभी एसएमसी के नाम पर इस तरह की रवैया रही तो आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।

संगठन द्वारा तीन चरणों में आंदोलन करने की घोषणा की अतिकुर रहमान।

जुलाई के महीने में प्रखंड के कर्मचारी चेतनी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अगस्त में राज्य के सभी जिलों में कर्मचारी शक्ति समागम का आंदोलन किया जाएगा।

दिसंबर में राज्य के राजधानी रांची में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन आह्वान किया जाएगा।

Related posts