मानसिक रूप से बीमार 16 वर्षीय युवती ने कीटनाशक दवा का सेवन कर की आत्महत्या

 

मेदिनीनगर: नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गुलाबझरी गांव निवासी लगनी भुइयां की पुत्री तेतरी कुमारी उम्र 16 वर्ष जो की मानसिक रोग से ग्रसित थी। बीती रात घर में रखें खेत में छिड़कने वाला कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में मृतक के भाई उपेंद्र भुइयां ने बताया कि गुरुवार को घर में कोई व्यक्ति नहीं था। हम सभी लोग मजदूरी करने गए थे।मजदूरी कर जब घर लौटे तो देखा कि तेतरी घर में बेहोश पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों के द्वारा तेतरी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।वही इस घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts