देवर ने भाभी को भूमि विवाद में कुल्हाड़ी से मारकर कर दिया हत्या

 

गढ़वा: जिले के श्री वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अमर सरई कुंबा खुर्द गांव में शुक्रवार को शाम में देवर ने अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना देवी पत्नी राजकुमार उरांव उम्र लगभग 35 वर्ष के बीच भुमि विवाद को लेकर देवर विजय उरांव से झगड़ा हो गया। विवाद में देवर ने भाभी रीना को कुल्हाड़ी से सिर से लेकर गर्दन तक कई हमले किए। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ‌। इसकी सूचना पर श्री वंशीधर नगर के थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया हैं ।मृतिका के पति बोकारो में किसी प्लांट में मजदूरी का कार्य करते है। मृतका के तीन बच्चे हैं इनका मायका विंढमगंज के धरती डोलवा गांव में है इस खबर से पूरा गांव में मातम छा गया है।

Related posts