लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल द्वारा वृक्षारोपण एवं मधूमेह शिविर का आयोजन

 

धनबाद: बाघमारा लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की और से वृहद फलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम नवागढ़ सुरेन महतो जी के बाउंड्री के अंदर किया गया और लायन बिक्की रवानी जी के यहा निः शुल्क मधुमेह एवं ब्लडप्रेशर जांच का आयोजन किया गया , इस शिविर का उद् घाटन एम जे एफ लायन मदन मोहन, अध्यक्ष लक्ष्मण रवानी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । इस शिविर में 56 लोगो का जांच किया गया,ये शिविर प्रत्येक शनिवार को 11 बजे से 12 बजे तक निः शुल्क शिविर लगाया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एम जे एफ लायन मदन मोहन,क्लब अध्यक्ष लक्ष्मण रवानी ,क्लब सचिव बब्लू मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा ,कार्यक्रम के चेयर पर्सन लायन बिक्की रवानी,लायन शंकर नापित,सुरेन महतो, भोला महतो , रवि गुप्ता , फागू महतो , महेश महतो, डोली गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Related posts