कारगिल शहीद स्मारक पार्क में मनाया गया : कारगिल विजय दिवस

मेदिनीनगर : शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस सदर प्रखंड के पोल पोल स्थित कारगिल शहीद स्मारक पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल शहीद स्मारक पार्क में लगे शहीद युगम्बर दीक्षित एवं शहीद हवलदार प्रबोध महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर किया गया। पूरा परिसर भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद युगम्बर दीक्षित अमर रहे, शहीद प्रबोध महतो अमर रहे के नारों से गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। सर्वप्रथम कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की वीरता, बहादुरी, शौर्य एवं पराक्रम को नमन। आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। यह दिन भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

आज के दिन भारत के वीर सैनिकों के साहस एवं बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता की रक्षा की। यह दिन राष्ट्रीय गौरव एवं एकता की भावनाओं को बढ़ावा देता है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के वीरता बहादुरी, शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक है, यह वह दिन है जब भारत के जांबाज सैनिकों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाया था। आज के दिन हम कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। कारगिल युद्ध बड़ा ही कठिन एवं दुर्गम था, जहां पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर कारगिल, बटालिक एवं द्रास सेक्टर की चोटियों पर आ पहुंची थी। इस दौरान हालत बेहद खराब थे, क्योंकि पाकिस्तान सेना ऊंची चोटियों पर थी जबकि भारतीय सेना निचले हिस्से पर थी। लेकिन भारत के जांबाज सैनिकों ने हार नहीं मानी और दुर्गम स्थिति को पार करते हुए पाकिस्तानी सेना को परास्त किया।

और पुनः कारगिल बटालिक एवं द्रास सेक्टर की चोटियों पर कब्जा किया। मौके पर पोल पोल पंचायत की मुखिया श्रीमती पुष्पा देवी, अरविंद कुमार गुप्ता, श्रीमती संजू शुक्ला, आयुष कुमार श्री सर्वेश्वरी मंगलम विद्या मंदिर के प्राचार्य नंदलाल विश्वकर्मा, ओम प्रकाश कंप्यूटर टीचर तथा वर्ग नवम एवं दशम के छात्र क्रमशः सलोनी स्नेहा कोमल लक्ष्मी खुशबू मिश्रा नेहा कुमारी प्रशांत, रंजन तिवारी महादेव कुमार गोपाल मयंक सूरज किशन राजहंस कुणाल सिंह, विवेक ऋतिक विष्णु सुजल रोशन ऋषिका वंदना प्रियंका शशि ब्यूटी अपेक्षा निखिल सुहाना सुषमा पूर्णिमा अंतिका विवेक प्रशांत संजीव कौशल अश्विनी पवन पंकज आशीष आयुष दिव्यांशु श्याम सौरभ सहित सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे।

Related posts