मेदिनीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर गहरा चिंता व्यक्त किया एवं भूस्खलन से मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया वही रेल हादसा में हुए मृतक के प्रति भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथी ही वायनाड में सेना के जवान जिस बहादुर के साथ वहां आम जनमानस की सेवा कर उनको इस त्रासदी से निकलने का प्रयास कर रहे हैं एवं दिन-रात इसी काम में लगे हुए हैं यह काबिले तारीफ है । केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि केरल राज्य में प्रत्येक वर्ष ऐसी आपदा एवं घटना घटते रहती है जिसके लिए केरल को विशेष पैकेज की आवश्यकता है गृह मंत्री अमित शाह से हम मांग कर रहे हैं कि अभिलंब राहत कार्य चालू कर केंद्र सरकार को विशेष पैकेज देने की गारंटी करें। श्रद्धांजलि सभा व्यक्त करने में वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, एआइएसफ के जिला सचिव मृत्युंजय तिवारी, सोहेल अख्तर, योगेंद्र सिंह, रामजीत कुमार, अजेश चौहान, प्रभु कुमार शर्मा, रविंद्र पासवान, रंजीत कुमार सिंह आदि लोगों ने मृतक के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया।